प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान

चितालंका की महिला सरपंच ने निक्षय मित्र के रूप में 5 मरीजों को पोषण आहार प्रदाय करने का लिया संकल्प
दंतेवाड़ा, 03 जुलाई 2025। जिला दंतेवाड़ा कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय रामटेके के मार्गदर्शन में जिले के समस्त ग्राम पंचायत, जनपद एवं जिला पंचायत के जनप्रतिनिधियों को निक्षय मित्र के रूप में नामांकित किया जा रहा है। उक्त अभियान के तहत ग्राम पंचायत चितालंका से इसका शुभारंभ 3 जुलाई 2025 से किया गया। इस मौके पर चितालंका ग्राम पंचायत की महिला सरपंच श्रीमती मुन्नी भास्कर के द्वारा निक्षय मित्र के रूप में नामांकित होकर अपने पंचायत के पांच (05) मरीजों को पोषण आहार प्रदाय करने का संकल्प लेते हुए टीबी के उन सभी उपचाररत मरीजों को पोषण आहार प्रदाय किया गया तथा उन्होंने नियमित रूप से टीबी विरोधी दवा का सेवन करने हेतु कहा। गौरतलब है कि जिला क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम समन्वयक पी रवि कुमार, कार्यक्रम सहायक मेघ प्रकाश शेरपा एवं टीबी मितान रविंद्र कर्मा के द्वारा टीबी मरीज को जिले में और ब्लॉक स्तर पर चिन्हांकित कर संबंधित ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत, एवं जिला पंचायत स्तर के जनप्रतिनिधियों से संपर्क साध कर उन्हें उपचाररत मरीज से लिंक कराया जा रहा है।
इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी पंचायत प्रतिनिधि, जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्यों से एवं राजनीतिक पार्टी के जनप्रतिनिधियों से अपील की गई है कि जिले के क्षय रोग से ग्रसित समस्त उपचाररत मरीज को निक्षय मित्र बनकर पोषण आहार प्रदान करें। जिससे टीबी मुक्त भारत के इस राष्ट्रीय लक्ष्य को प्राप्त कर सके। इसके तहत निक्षय मित्र बनने के लिए कार्यक्रम सहायक मेघ प्रकाश शेरपा मोबाइल नंबर 8109134645 पर संपर्क किया जा सकता हैं। इस अभियान के अन्तर्गत सभी निक्षय मित्र पोषण आहार के रूप में प्रोटीन युक्त दाल, फली, तेल, सोयाबीन बड़ी, गुड़ चना इत्यादि स्वेच्छा से 6 माह तक प्रत्येक मरीज को प्रतिमाह प्रदान कर सकते हैं।