सोलर पावर से बदली जिंदगी: बिजली बिल में हुई कमी से उपभोक्ता हो रहे खुशहाल

प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से हितग्राहियों को मुफ्त में मिल रही बिजली
गरियाबंद 30 जून 2025/ केन्द्र व राज्य शासन की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना ने न सिर्फ लोगों के बिजली बिल को कम किया है, बल्कि उनके जीवन में सकारात्मक बदलाव भी लाया है। इस योजना के माध्यम से लोग न केवल ऊर्जा के खर्च से मुक्त हो रहे हैं अपितु पर्यावरण संरक्षण में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। उपभोक्ताओं के हर माह खपत के आधार पर जो बिजली बिल आ रहे थे, वह प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना का लाभ उठाकर विगत माहों से बिजली बिल शून्य आ रहे हैं। कलेक्टर भगवान सिंह उइके द्वारा साप्ताहिक समय सीमा बैठक में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा की जाती है। कलेक्टर द्वारा सोलर कनेक्शन में अधिकाधिक प्रगति हेतु हरसंभव प्रयास करने तथा योजना के व्यापक प्रचार प्रसार निरंतर किये जाने हेतु विभाग को निर्देश प्रदान किये गये हैं। इसी तारतम्य में गरियाबंद जिले में अभी तक 18 नग सोलर कनेक्शन स्थापित किये जा चुके हैं। जिले के बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
गरियाबंद की निवासी श्रीमती सरला तारक का बिजली बिल पहले प्रतिमाह 4310 रूपये से 6430 रुपये तक आता था। इन्होने जब से रुफ टॉप सोलर कनेक्शन लगवाया है उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। माह मार्च से मई 2025 तक प्रतिमाह इनका बिजली बिल शून्य ही आ रहा है। इसी प्रकार श्रीमती उन्ती ठाकुर पति स्व. चैनसिंह ठाकुर, ग्राम आमदी का प्रतिमाह लगभग 3240 रुपये तक बिजली बिल आता था। इन्होने भी जब से रुफ टॉप सोलर कनेक्शन लगवाया है, इनका भी बिजली बिल शून्य हो गया है। माह मार्च से मई 2025 तक प्रतिमाह इनका बिजली बिल भी शून्य ही आ रहा है। इसी प्रकार राजेन्द्र सिंह परिहार के घर का बिजली बिल पहले 2500 से 3140 रूपये तक प्रतिमाह आता था। रुफ टॉप सोलर कनेक्शन लगने के बाद से उनका भी बिजली बिल शून्य हो गया है। माह दिसम्बर 2024 से मई 2025 तक प्रतिमाह इनका बिजली बिल शून्य ही आ रहा है। प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना इन उपभोक्ताओं के लिये वरदान साबित हो रही है। श्रीमती सरला तारक, श्रीमती उन्ती ठाकुर एवं राजेन्द्र सिंह परिहार के बिजली बिल पूरी तरह शून्य आ रहे हैं। यह योजना उपभोक्ताओं के चेहरे पर खुशी लेकर आई है। अब ये उपभोक्ता बिजली बिल की चिंता से मुक्त हो गये हैं।
अनुदान मिलने से उपभोक्ताओं को हो रही आसानी – पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत केन्द्र सरकार द्वारा उक्त योजना के तहत 1 किलोवाट कनेक्शन के लिये 30000 रुपये, 2 किलोवाट कनेक्शन के लिये 60000 रुपये तथा 3 किलोवाट या अधिक पर 78000 रुपये सब्सिडी प्रदान की जा रही है। सब्सिडी की राशि उपभोक्ताओं के खाते में कुछ दिनों के भीतर प्राप्त हो जाती है। इसके अतिरिक्त वर्तमान में राज्य शासन द्वारा 1 से 2 किलोवाट में 15000 रुपये तक अतिरिक्त अनुदान तथा 3 किलोवाट तक 30000 रुपये तक अनुदान की राशि प्रदाय की जावेगी। सब्सिडी से सौर ऊर्जा अपनाने वाले उपभोक्ताओं को लागत में कमी आती है और किफायती दर में कनेक्शन प्रदान किये जाते हैं। केन्द्र शासन द्वारा सब्सिडी उपरांत अधिकांशतः शहरी क्षेत्रों में रुफटॉप सोलर संयंत्र का लाभ लिया जा रहा था। अब राज्य सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान किये जाने से गांव-कस्बों के उपभोक्ताओं में भी इस योजना के प्रति अधिकाधिक कनेक्शन लिये जाने की आशा है। प्रदेश में अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने और बिजली उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से तथा हर वर्ग के लोगों को इस योजना से जोड़ने छत्तीसगढ़ राज्य शासन द्वारा प्रदत्त सब्सिडी से ग्रामीण उपभोक्ताओं में भी उत्साह का वातावरण निर्मित होगा तथा ग्रामीण इलाकों में भी रुफ टॉप सोलर संयंत्र स्थापना में भी प्रगति निश्चित है।