दंतैल की आमद, 12 गांवों में अलर्ट जारी

महासमुंद 28 जून 2025। बरसात शुरू होने के बाद एक बार फिर हाथियों का आगमन हो चुका है। विभाग के अनुसार वन परिक्षेत्र में एक दंतैल (नर) की मौजूदगी दर्ज की गई है। यह हाथी वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 46 व 54 से होते हुए तालाझर क्षेत्र के खेतों से गुजरकर कक्ष क्रमांक 155 व 156 के जंगल में पहुंच गया है। विभाग ने संबंधित क्षेत्र के ग्रामीणों को सतर्क कर दिया है। हाथी की उपस्थिति के कारण आसपास के 12 गांवों को हाई अलर्ट पर रखा है। वर्तमान स्थिति और संभावित मूवमेंट कक्ष क्रमांक 155 और 156 (वन विकास निगम का जंगल क्षेत्र) कक्ष क्रमांक 158, 159, 126, 127, 54 और 46 की ओर बढ़ने की संभावना जताई गई है। वन अधिकारियों ने बताया कि यह दतैल हाथी अकेला है जो अक्सर खेती-किसानी वाले क्षेत्रों की ओर आ जाता है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। वन विभाग की टीमें इलाके में गश्त कर रही हैं और हाथी की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। उम्मीद की जा रही है कि हाथी जल्द ही जंगल की ओर लौट जाएगा, लेकिन तब तक सतर्कता बेहद जरूरी है।
विभाग ने गांवों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है जिसमें तालाझर, केशलडीह, सुकुलबाय, नांदबारू, खिरसाली, बंदोरा, दलदली, रायमुड़ा, झाखरमुड़ा, अचानकपुर और फुसेराडीह शामिल हैं। चौकीदार डेहराराम यादव , वन विकास निगम सदस्य, अनुज कुमार हाथी मित्र दल ने लोगों से आग्रह किया है कि कोई भी व्यक्ति अकेले या समूह में जंगल की ओर न जाएं। हाथी दिखने पर पास के वन कर्मचारी या हाथी मित्र को सूचित करें। विभाग की ओर से पूरी निगरानी की जा रही है।