कलेक्टर ने ली महिला व बाल विकास विभाग की क्लास, गर्भवती महिलाओं-बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देंने के निर्देश
कोरिया 27 जून 2025। कलेक्टरेट सभाकक्ष में कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी ने महिला एवं बाल विकास की समीक्षा की। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने सुपरवाइजरों को ईमानदारी एवं जिम्मेदारी के साथ अपने कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए, साथ ही जर्जर भवनों में संचालित आंगनवाड़ी को तत्काल बन्द करने, इसे अन्य स्थानों ओर स्थानांतरित करने या इस सम्बंध में तुरंत सूचित करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश देते हुए कहा कि पोषण की कमी किसी भी हालत में नहीं होनी चाहिए और इसका सकारात्मक परिणाम गर्भवती महिलाओं व बच्चों में दिखना चाहिए।
कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी खोलने और निरीक्षण करने की जिम्मेदारी सुपरवाइजरों की है इसका विशेष ध्यान रखे और नियमित रूप से समय पर आंगनवाड़ी खोलना सुनिश्चित करें, लापरवाही बरतने पर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उन्होंने कोरिया मोदक वितरण में पोषण दीदियों के साथ समन्वय बनाए रखने को कहा ताकि गर्भवती महिलाओं को उचित पोषण मिल सके। कलेक्टर ने जिले में चल रहे धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण-पत्र शिविर के माध्यम से जनजातीय बच्चों का पंजीयन सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक में स्वास्थ विभाग एवं एन.आर.एल.एम. के संयुक्त उपस्थिति में आंगनबाड़ी केंद्रों के सुपरवाइजरों के कार्यों एवं योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी जे. आर. प्रधान सहित स्वास्थ्य, एनआरएलएम व महिला एवं बाल विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
