भूमि अंतरण भूमिध्खाता विभाजन खनन व भूमि के व्यपवर्तन प्रतिबंध
नारायणपुर, 17 जून 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा अर्जन की प्रक्रिया हेतु अपेक्षक निकाय से प्राप्त प्रस्ताव या भू-अर्जन की प्रक्रिया हेतु जारी अधिसूचना के तहत् भूमि अंतरण, भूमिध्खाता विभाजन, खनन एवं भूमि के व्यपवर्तन किये जाने तथा प्रचलित प्रकरणों के कार्यवाही को पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है, जिसमें बखरूपारा से खड़ीबहार तक उच्चस्तरीय पुलिया तह सड़क डिवाइडर एवं नाली निर्माण, नारायणपुर एवं छोटेड़ोंगर तहसील अंतर्गत बड़गांव-धूरगेड़ा-ताडोनार से नारायणपुर जिला मुख्यालय तक 21 कि.मी. सड़क निर्माण, देवगांव जलाशय परियोजना अंतर्गत ग्राम टिमनार-देवगांव-बेहबेड़ा में नहर निर्माण कार्य में प्रभावित ग्राम की निजी भूमि, राष्ट्रीय राजमार्ग कमांक 130डी नारायणपुर-कस्तुरमेटा से कुतुल नेलांगुर महाराष्ट्र बार्डर मार्ग शामिल हैं। यह आदेश तत्काल प्रभावशील रहेगा।