अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बायोडायवर्सिटी पार्क में

नारायणपुर, 17 जून 2025। कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं द्वारा 21 तारीख को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन बायोडायवर्सिटी पार्क (कोदुम हर) में सुबह 7 से 8 बजे तक योग कार्यक्रम प्रस्तावित किया गया है, जिसमें जिले के समस्त अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक सम्मिलित होंगे। इस हेतु सभी विभागों की सहभागीता सुनिश्चित किया जाना यह आवश्यक है। प्रत्येक विभाग के कार्यालय प्रमुख अपने विभाग के अधिनस्थ कर्मचारियों के साथ 21 को बायोडायवर्सिटी पार्क (कोटुम हर) नारायणपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।