धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना, 40 स्थानों पर आयोजित होंगे शिविर

कोंडागांव, 15 जून 2025। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान अंतर्गत विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं से आदिवासी परिवारों को लाभान्वित किये जाने हेतु जिले के सभी विकासखंड में कलस्टर स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जारी कार्यक्रम के अनुसार सोमवार 16 जून को कोंडागांव विकासखंड के बुनागांव ने शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें किवईबालेंगा, पाला, कोंगेरा, मालाकोट, बनजुगानी, बांसगांव, तोड़म, चिंचडोंगरी, बुनागांव, मसोरा, केवटी, भीरागांव बऔरदेवरखगांव के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम कोंगेरा में आयोजित शिविर में आमागुहान, कोरेहोबेड़ा, कोंगेरा और कोरगांव व बड़ बत्तर में आयोजित शिविर में हरवेल, कुल्दाडीही, बड़ बत्तर और छिंदली के ग्रामीण शामिल होंगे। केशकाल विकासखंड के ग्राम करमरी में आयोजित शिविर में डुंडा बेड़मा, बिन्झे, कानागांव, तिमड़ी (हिचका), बड़े खौली, करमरी, बेलगांव (करमरी) के ग्रामीण शामिल होंगे। माकड़ी विकासखंड के ग्राम मारागांव में आयोजित शिविर में कावरा, करमरी, बवई, छोटे सलना, मारागांव, शामपुर, मांझी बोरंड, बाडरा, केरावाही, हाड़ीगांव और बड़गांव के ग्रामीण शामिल होंगे। इसी प्रकार मंगलवार 17 तारीख को बड़े राजपुर विकासखंड के ग्राम कोसमी में आयोजित शिविर में खलारी, गोविंदपुर, हात्मा, बस्तरबुडरा और कोपरा में आयोजित शिविर में पांडोकी, कोपरा, नौकाबेड़ा, मांडोकी, खरगांव के ग्रामीण शामिल होंगे। जनपद पंचायत मुख्यालय फरसगाँव में आयोजित शिविर में गट्टीपलना, मांझी आठगांव, चिचाड़ी, बानगांव, बोरगांव पश्चिम व पांडे आठगांव के ग्रामीण शामिल होंगे। बुधवार 18 को कोंडागांव विकासखंड के बफना में आयोजित शिविर में बफना, चिपावंड, काकड़ाबेड़ा, मुलमुला, फुकागिरोला, बड़े सिलाटी, सिंगनपुर, डोगर सिलाटी, भीरागांव अ, भोगाड़ी, मरवाबेड़ा मालगांव, निलजी, कतावंड, उमरगांव ब, कुलझर नेवता, पल्ली, सितली, चिलपुटी, पलारी और डोंगरीगुड़ा, बड़े राजपुर विकासखंड के पेंड्रावन में आयोजित शिविर में पिटेचुवाँ, कुरूभाट, मानिकपुर, पेंड्रावन और होनावंडी, फरसगांव विकासखंड के कबोंगा में आयोजित शिविर में लंजोड़ा, सिरपुर, सोड़मा, कुम्हार बड़गांव, सिरसी कलार, कबोंगा, कोसागांव और जैतपुरी, केशकाल विकासखंड के ग्राम धनोरा में आयोजित शिविर में करारमेटा, कोरकोटी, धनोरा, बदवर, बनियागांव, भाटगांव और सवाला, माकड़ी विकासखंड के ग्राम उलेरा में आयोजित शिविर में सोनाबेड़ा, गुहाबोरंड, देवडोंगर, पुसापाल, कोटवेल, उलेरा, कोसा हरदुली, तारागाँव, ठेमगांव, कोकोड़ी, रांधना, देव हरदुली, बरकई, नालाझर, भीरागाँव, भाटगाँव, लुभा और संडसा के ग्रामीण शामिल होंगे। गुरुवार 19 को ग्राम सलना में आयोजित शिविर में छोटे मालगांव व उड़ीदगांव और केशकाल विकासखंड के खाले मुरवेंड में आयोजित शिविर में खाले मुरवेंड, डोंडेरापाल, सालेभाट, हरवेल और चिपरेल के ग्रामीण शामिल होंगे। 20 को कोंडागांव विकासखंड के बड़े बेंदरी में आयोजित शिविर में बड़े बेंदरी, बड़े कनेरा, भगदेवा, छोटे भीरावंड, बड़े भीरावंड, बोलबोला, छोटे बंजोड़ा, कमेला, कुकाड़ गारकापाल, करंजी और कोकोड़ी, बड़े राजपुर विकासखंड के बांसकोट में आयोजित शिविर में मारंगपुरी, बांसकोट और चिचाड़ी, फरसगांव विकासखंड के कुल्हाड़गांव में आयोजित शिविर में चूरेगांव, भानपुरी, चांदागांव, भूमका, कुल्हाड़गांव, भंडारसिवनी और चरकई, माकड़ी विकासखंड के बीजापुर में आयोजित शिविर में करंडी, देवगांव, अनंतपुर, बीजापुर, हिरलाभाट, अमरावती, छोटे अमरावती, बेलगांव वन, देऊरबाल, ओडारगांव, तरईबेड़ा, तुर्रेबेड़ा, बिजोली, बड़े घोड़सोड़ा, छोटे घोड़सोड़ा, बड़े सोहंगा, बेड़ागांव, छिनारी, नेवरा, छत्तौड़ी, किरमारी, एरला, गागड़ा, सिवनी और गुमड़ी के ग्रामीण शामिल होंगे।
शनिवार 21 को बड़े राजपुर विकासखंड के टेवंसा में आयोजित शिविर में टेवंसा, कलगांव और बड़े राजपुर, फरसगांव विकासखंड के ग्राम आलोर में आयोजित शिविर में भंडारवंडी, पैंसरा, आलोर, पतोड़ा, बैलगांव और फुपगांव, सोमवार 23 को कोंडागांव विकासखंड के बनियागांव में आयोजित शिविर में बनियागांव, दहिकोंगा, बाखरा, राजागांव, सुकुरपाल, जोबा, घोड़ागांव, बनउसरी, माकड़ी, मोहलई, मेड़पाल, करनपुर, हिरामांदला, बोटीकनेरा, बड़े बंजोड़ा, पूसावंड और काकड़गांव, फरसगांव विकासखंड के बड़े डोंगर में आयोजित शिविर में चांदाबेड़ा, छिंदली, बड़े डोंगर, गोड़मा, मोहपाल, दिगानार, बंगोली, बनचपई, कोटपाड़ और खंडसरा, केशकाल विकासखंड के बटराली में आयोजित शिविर में बटराली, कोहकामेटा, सिदावंड, मांझीचेर्रा और आंवरी जनपद पंचायत मुख्यालय माकड़ी में आयोजित शिविर में बाग बेड़ा, खुडी, मगेदा, भतवा, ओटेंडा, पीढ़ापाल, अरंगुला, जरंडी, माकड़ी, भिरंडा, धारली, जोंधरा, उमरगांव, बेलगांव 2 और उड़ीदगांव के ग्रामीण शामिल होंगे ।
मंगलवार 24 को बड़े राजपुर के खजरावंड में आयोजित शिविर में मैनपुर, खजरावंड, आमगांव और सोनपुर के ग्रामीण शामिल होंगे।