ओडिशा के मंत्री ने नारियल विकास बोर्ड के कार्यों की सराहना की

कोंडागाँव, 13 जून 2025।ओडिशा के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना अपने प्रवास के दौरान कोपाबेड़ा स्थित नारियल विकास बोर्ड द्वारा संचालित नारियल उद्यान का भ्रमण किया। साथ ही कोको और पॉम ऑयल के पौधे का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने नारियल उत्पादन की जानकारी ली और बोर्ड के कार्यों की सराहना की।
इससे पूर्व वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री श्री जेना के कोंडागांव पहुंचने पर विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष सुश्री लता उसेंडी ने सर्किट हाउस में आत्मीय स्वागत किया। मंत्री श्री जेना के साथ नवरंगपुर विधायक गौरी शंकर मांझी भी मौजूद रहे। इस दौरान नगर पालिका उपाध्यक्ष जसकेतु उसेंडी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, पार्षद ईना श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने मंत्री और विधायक का आत्मीय स्वागत किया।