वार्ड पार्षदों की अहम बैठक आयोजित की गई

महासमुंद। नगर पालिका के अध्यक्ष सभाकक्ष में रविवार को वार्ड पार्षदों की अहम बैठक आयोजित की गई। जिसमें सिटी डेवलपमेंट प्लान (सीडीपी) के अंतर्गत वार्डों में विभिन्न विकास कार्यों की रूपरेखा तय की गई। इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक वार्ड पार्षद को 50-50 वृक्षों का रोपण कर हरित महासमुंद की दिशा में ठोस कदम उठाने की जिम्मेदारी दी गई है।