व्यर्थ नहीं जाएगा आकाश का बलिदान : देवीचंद
महासमुंद। नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी की चपेट में आकर शहीद हुए कोंटा के एएसपी आकाश राव गिरिपुंजे को श्रद्धांजलि देते हुए नपा उपाध्यक्ष देवीचंद राठी ने नक्सलियों की इस कायराना हरकत की घोर निंदा की है। उन्होंने कहा कि उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा, नक्सल उन्मूलन अभियान और तेज होगा। श्री राठी ने कहा कि आकाश राव ने महासमुंद में एएसपी के रूप में सेवाएं दी थीं। वे बड़े मिलनसार और हंसमुख व्यक्ति थे।