संकल्प से सिद्धि महाभियान को लेकर भाजपा शहर मण्डल की हुई बैठक

महासमुंद। जिला भाजपा कार्यालय में संकल्प से सिद्धि महाभियान को लेकर भाजपा शहर मण्डल कार्यसमिति की आवश्यक बैठक हुई। बैठक में शहर मण्डल अध्यक्ष महेंद्र सिका ने सदस्यों को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के 11 वर्ष पूर्ण होने पर संकल्प, सेवा और सुशासन को लेकर चलाए जा रहे संकल्प से सिद्धि अभियान के कार्यों और कार्यक्रमों के बारे में बताया। उन्होंने इस अभियान को एकजुट होकर सफल बनाने की अपील की।
साथ ही बूथ समितियों को लेकर संगठनात्मक चर्चा की गई। मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिका, महामंत्री मीना वर्मा, अग्रज शर्मा ने मण्डल के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी व समिति का संचालन कार्यसमिति के 15 सदस्यों के बीच कार्य विभाजन करते हुए सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है। संचालन कार्यालय प्रभारी हनीश बग्गा और आभार उपाध्यक्ष राजू चंद्राकर ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से मण्डल उपाध्यक्ष मुन्ना साहू, ऋषभ बाफना, कल्पना सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष, हिमांशु चंद्राकर, मंत्री भगवती करकसे, सूर्यप्रताप सिंह, नाइन खान, शरद राव, पांडुराम मदनकार आदि उपस्थित थे।