निधन : राजश्री ठाकुर

महासमुंद। स्थानीय गंजपार निवासी श्रीमती राजश्री ठाकुर का मंगलवार को आकस्मिक निधन हो गया है। जिनकी अंतिम संस्कार भलेसर रोड स्थित मुक्तिधाम आज किया गया। वे इंदर सिंह ठाकुर की पत्नी एवं सोमिल, ज्ञानेश ठाकुर की चाची तथा कु. आराध्य ठाकुर मां थीं।