आम नागरिकों एवं दिव्यांगों के लिए राहत भरा रहा आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन

कलेक्टर ने जनदर्शन में पहुँचे लोगों से आत्मीय बातचीत कर उनके मांगों एवं समस्याओं की ली जानकारी
अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एव समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के दिए निर्देश
बालोद, 10 जून 2025। संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज आयोजित कलेक्टर जनदर्शन कार्यक्रम जिले के विभिन्न स्थानों से अपने मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु पहुँचे आम नागरिकों एवं दिव्यांग जनों के लिए राहत भरा साबित हुआ। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने जिले के विभिन्न स्थानों से पहुँचे लोगों से मधुर एवं आत्मीय बातचीत कर उनकी मांगों एवं समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को तलब कर आवेदकों के मांगों एवं समस्याओं के निराकरण हेतु त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन में पहुँचे सभी लोगों से मुलाकात कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। एक सच्चे अभिभावक की भाँति जिला प्रशासन के मुखिया की स्नेहिल एवं आत्मीय व्यवहार से जनदर्शन में पहुँचे आम नागरिक बहुत ही अभिभूत नजर आ रहे थे। इस दौरान कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम गैंजी के दिव्यांग बालिका कुमारी अरीना से बातचीत कर उनके मांगों एवं समस्याओं के संबंध में जानकारी ली। दिव्यांग बालिका कुमारी अरीना द्वारा दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं राशन कार्ड बनाने हेतु जनदर्शन में आने की जानकारी दी। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने तत्काल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तलब कर कुमारी अरीना को जिला चिकित्सालय में ले जाकर दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए शीघ्र उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को जनदर्शन में बैटरी चलित ट्राइसाइकिल की मांग करने पहुँचे जिले के गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम अर्जुंदा निवासी दिव्यांग चनेश्वर को तत्काल बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने जनदर्शन कक्ष में ही दिव्यांग चनेश्वर को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी।
जनदर्शन में आज डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम कोटगांव निवासी  देवेन्द्र साहू ने अपने गांव की पानी टंकी की मरम्मत, ग्राम मथेना के ग्रामीणों ने गांव में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने, सामाजिक कार्यक्रता  भूपेन्द्र साहू ने राष्ट्रीय राजगार्ग 930 में झलमला चैक से शासकीय महाविद्यालय बालोद तक डिवाईडर निर्माण करने की मांग। शाला प्रबंधन समिति ग्राम कारूटोला के सदस्यों के द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला कारूटोला में शिक्षक नियुक्त करने की मांग की। ग्राम गुरामी निवासी  मानसिंह ने बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने के संबंध में मांग की। ग्राम भालू कोन्हा के मानसिंह ने ग्राम में व्यवसायिक परिसर बनाने की मांग की।