आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में होगा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

बेमेतरा 10 जून 2025/- विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 11 जून को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक बसोड़ ने जानकारी दी कि विश्व रक्तदाता दिवस प्रतिवर्ष 14 जून को मनाया जाता है। इसी क्रम में जिले के सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 11 जून को स्वास्थ्य मेला के अंतर्गत रक्तदान के महत्व पर आधारित कार्यक्रम आयोजित होंगे।
इस अवसर पर नियमित, पर्याप्त और निःशुल्क रक्तदान की आवश्यकता पर बल देते हुए लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया जाएगा तथा रक्तदान हेतु प्रेरित करने की शपथ भी दिलाई जाएगी। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रक्तदान और प्लाज्मा दान की आवश्यकता और इसके प्रभावों के बारे में जागरूकता बढ़ाना, नए रक्तदाताओं को नियमित रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करना, और रक्तदाताओं के सकारात्मक प्रभाव को उजागर करना है।
इसके अलावा, इस कार्यक्रम के माध्यम से रक्तदान से जुड़ी एकजुटता, करुणा और सामुदायिक मूल्यों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। ग्रामीण समुदायों में रक्तदाताओं को सम्मानित करने तथा अधिक से अधिक रक्तदाताओं का पंजीयन सुनिश्चित कर निरंतर रक्तदान के लिए प्रोत्साहित करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। जनप्रतिनिधियों, युवाओं और आम नागरिकों की सहभागिता के साथ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जिला स्वास्थ्य विभाग ने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और रक्तदान जैसे महान कार्य में सहभागी बनें।