जिले में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस

नशा नहीं करने की दिलाई गई शपथ
बलरामपुर 31 मई 2025/ अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस के अवसर पर श्रीमती उद्धेश्वरी पैंकरा के द्वारा श्रीकोट शिविर में उपस्थित सभी लोगो को अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस पर नशापान नही करने की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वर्ष 31 मई को धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है। धूम्रपान एवं नशा से होने वाले दुष्परिणामों के प्रति समाज में जन चेतना विकसित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है। जिसमें जन सामान्य को धूम्रपान के प्रभावी नियंत्रण के लिए जागरूक किया जाता है। उन्होंने कहा कि अपने आस-पास के लोगों को धूम्रपान से स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के बारे में अवश्य बताएं और स्वयं भी नशे से दूर रहकर अन्य लोगों को भी इससे बाहर निकलने में सहयोग करे। उन्होंने जल संवर्धन की दिशा में अवगत कराते है हुए मोर पानी मोर गांव के तहत जल सरंक्षण के लिए भी शपथ दिलाई।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत राजपुर के सभाकक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस एवं देवी अहिल्या बाई हिककर की 300वीं जयन्ती मनाई गई। देवी अहिल्या के जयंती पर 10 महिलाओं तथा नशा मुक्ति अभियान मे कार्य कर रहे 10 महिलाओं को उपहार और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।
समाज कल्याण विभाग अंतर्गत जिले में संचालित नशा मुक्ति केंद्र में नशा मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया स जिसमे नशा के दुष्परिणाम के सम्बन्ध में अवगत कराया गया, नशा मुक्ति से संबंधी संकल्प पत्र का वाचन किया गया तथा नशा नही किये जाने शपथ दिलाया गया।