मालगांव में अंतर्राष्ट्रीय धूम्रपान निषेध दिवस का आयोजन
गरियाबंद 31 मई 2025। समाज कल्याण विभाग द्वारा विकासखण्ड के ग्राम पंचायत मालगाँव में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय धुम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। जिसमें ग्रामीणजन की उपस्थिति में धुम्रपान को निषेध करने तथा लोगो को नशामुक्ति करने के संदेश के साथ गाँव में जागरूकता रैली एवं नाटक नुक्कड़ के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। रैली में ग्रामीणजनों द्वारा भाग लिया गया तथा लोगो को धुम्रपान पान करने से होने वाले स्वास्थ्य हानि के बारे में लोगो को जानकारी दी गई। नशामुक्ति केन्द्र गरियाबंद के द्वारा लोगो को नशापान से होने वाले दुष्प्रभाव से लोगो को जागरूक करने के लिये नाटक नुक्कड़ का आयोजन कराया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक डी.पी. ठाकुर, नशामुक्ति केन्द्र के संस्थापक मनोज साहू, उदय साहू एवं खेमचंद साहू तथा नशामुक्ति केन्द्र की प्रबंधक खिलेश्वरी गायकवाड़, क्षेत्र के जनपद सदस्य भीम निषाद, सरपंच लखेन्द्र ध्रुव, उपसरपंच अब्दुल रहिम, पुलिस विभाग से प्रधान आरक्षक रामधार मरकाम तथा स्वास्थ्य विभाग से पोखराज साहू एवं समाज कल्याण विभाग के कर्मचारीगण तथा ग्राम पंचायत मालगॉव के पंचगण मौजूद थे।