पीएससी मेंस के लिए आवेदन 5 जून तक

महासमुंद। सीजीपीएससी की मुख्य परीक्षा 26 से 29 जून तक होगी। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी 5 जून तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन में त्रुटि सुधार 6 से 7 जून तक होगा। सीजीपीएससी ने 9 फरवरी को यह परीक्षा आयोजित की थी। इसमें कुल 3737 अभ्यर्थियों को मेंस की परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर मेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं।