दिव्यांग सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगजनों के चेहरे खिले
मोहला 8 मई 2025। विकासखंड मोहला के ग्राम पंचायत धोबेदण्ड में आयोजित समाधान शिविर अनेक दिव्यांग जनों के लिए खुशियों का पल लेकर आया है। यहां आयोजित समाधान शिविर में 6 दिव्यांगजनों को सहायक सामग्री वितरित किया जाकर उन्हें उनकी समस्या से निजात दिलाने की दिशा में एक सामाजिक सरोकार पहल किया गया है। यहां आयोजित समाधान शिविर में मयंक कुमार, कृष्ण कुमार, सागर कुमार, कुमारी दीक्षा, कुमारी निशा को सहायक दिव्यांग उपकरण प्रदान किया गया। दिव्यांगजन सामग्री मिलने से दिव्यांगजनों को अपनी शारीरिक समस्या से निजात मिलने के साथ ही सामान्य जीवन यापन करने का रास्ता प्रशस्त हुआ है।