किसानों को मुआवजा देने की मांग

महासमुंद। भाजपा व किसान नेता अशवंत तुषार साहू ने किसानों के साथ कलेक्टर से मुलाकात कर ओलावृष्टि से बर्बाद हुई रबी फसलों का सर्वे कराकर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 28 अप्रैल की शाम कई गांवों में मौसम का अचानक मिजाज बदलने से बारिश के साथ जोरदार ओलावृष्टि हुई। जिससे किसानों की पकी फसल बर्बाद हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान सिरपुर, पटेवा, झलप, खल्लारी, बसना, सरायपाली के विभिन्न ग्रामीण इलाके में हुआ। कलेक्टर ने यथाशीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया।