मां-बेटी से मारपीट

महासमुंद। मां बेटी से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। बेलसोंडा निवासी उषा देवांगन ने पुलिस को बताया कि वह रोज की तरह घरेलू कार्य कर रही थी। सुबह करीब 8.30 बजे दरवाजा खटखटाने की आवाज आई। दरवाजा खोलने पर सामने खड़े सुरेंद्र धीवर ने गुस्से में कहा कि मेरी बेटी रूपा धीवर मर्डर केस की सीसीटीवी फुटेज मुझे दो, तब उन्होने कहा कि उनके पास नहीं है। उनकी बेटी रानी देवांगन भी बोली कि हमारे पास कोई सबूत नही है। इतने में सुरेंद्र धीवर गालियां देने लगा। इसी दौरान सुरेंद्र धीवर का पुत्र गोलू उर्फ कौशल धीवर, रामेश्वर धीवर व गोपी धीवर ने एक राय होकर दोनों से मारपीट करने लगा। सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 296, 3(5), 351(3) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।