रिक्त पदों की भर्ती के लिए 4 को कौशल परीक्षा

महासमुंद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महासमुंद के अंतर्गत कार्यालय सहायक, क्लर्क के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए 04 मई 2025 को कौशल (टायपिंग) परीक्षा आयोजित की जा रही है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, महासमुंद की सचिव आफरीन बानो ने बताया कि उक्त कौशल परीक्षा दोपहर 2 बजे से आयोजित की जाएगी । जिसके पूर्व दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा। अभ्यर्थियों को जिला न्यायालय परिसर महासमुंद में 12:30 बजे उपस्थित होने कहा गया है। परीक्षा एवं प्रवेश पत्र संबंधित अधिक जानकारी के लिए जिला न्यायालय महासमुंद की शासकीय वेबसाईट पर अपलोड कर दिया गया है। पृथक से किसी भी अभ्यर्थी को उनके पते पर प्रवेश पत्र प्रेषित नहीं किया जाएगा।