कार से 1.20 लाख का गांजा जब्त

महासमुंद। सिंघोड़ा पुलिस ने ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजा की तस्करी कर रहे दो लोगों से पुलिस ने 1.20 लाख रुपए का 8 किलो गांजा जब्त किया है।
पुलिस ने बताया कि 12 अप्रैल को मुखबिर की सूचना पर महिंद्रा एक्सयूवी 500 कार क्रमांक सीजी 12 एई 0500 की पुलिस ने ग्राम रेहटीखोल में नाकाबंदी की। पुलिस को देखकर गाड़ी को तेज गति से भगाने लगे, जिन्हें दौड़ाकर पकड़ा गया। पूछताछ में कार में बैठे लोगों ने अपना नाम रघुनाथपुर थाना कबीरधाम निवासी बसंत कुमार जांगडे (36 ) और मिनीमाता चौक वार्ड नंबर 17 कबीरधाम निवासी सुकदेव डिंडोरे ( 21) बताए। पुलिस ने भागने का कारण पूछा तो आरोपियों ने कार में गांजा होना बताया। कार की तलाशी लेने पर 8 किलो गांजा बरामद किया गया। मामले में आरोपियों को धारा 20(ख) नारकोटिक्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।