कुआकोंडा एवं दंतेवाड़ा जनपद पंचायतों में हुआ गृह प्रवेश कार्यक्रम
दंतेवाड़ा, 01 अप्रैल 2025। विगत दिवस कुआकोंडा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत मैलावाड़ा एवं दंतेवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम चिंतालुर एवं बालपेट में शासन की महत्वाकांक्षी योजना प्रधान मंत्री आवास योजना के लाभार्थी नवनिर्मित घर में गृह प्रवेश कार्यक्रम का आयोजन करवाया गया। जिसमे जनपद अध्यक्ष सुकालू मुदमी, जनपद उपाध्यक्ष दीपिका सुमित भदौरिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष भीमा राम कवासी, सरपंच राम कुमार नाग, जिला पंचायत सदस्य कमला विनय नाग, जनपद अध्यक्ष सुनीता भास्कर, जनपद सदस्य कुणाल ठाकुर, पंचगण एवं आवास योजना लाभार्थियों की उपस्थिति, सीईओ जनपद पंचायत के नेतृत्व में जनपद स्तरीय आवास गृह प्रवेश कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया,कार्यक्रम में एडीएओ, प्रभारी जनपद समन्वयक, रोजगार सहायक उपस्थित रहे।