निष्प्रयोज्य सामग्रियों की नीलामी 25 को
बलरामपुर 10 मार्च 2025/ जिला नगर सेनानी ने जानकारी दी है कि जिला सेनानी, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग के निष्प्रयोज्य भण्डारण सामग्रियों को 25 मार्च 2025 दिन मंगलवार को प्रातः 11 बजे नगर सेना कार्यालय बलरामपुर स्थित होमगार्ड परिसर में नीलामी की जाएगी। निष्प्रयोज्य सामग्रियों में होमगार्ड जवानों की वर्दी, बूट एंकल, जंगल बूट, डर्वी शू, शर्ट सफेद, फूलपेंट नीला, शर्ट टेरीकॉट, फूलपेंट टेरीकॉट, बरसाती मय टोपी, जर्सी खाखी, अंगोला शर्ट, हाफ पैंट, मोजा नायलोन, कैप बैरेट उल, मोजा जोड़ उनी, कंबल, मच्छरदानी कॉटन, ग्राउण्ड शीट, ब्राउन पी.टी. शू, मच्छरदानी नायलोन, दरी, जर्सी नीली, नीली बड़ी दरी, शर्ट खखी कॉटन, बेल्ट लेदर काला, टोपी बैच, लेनियार्ड, केन, कंधा बैच, तगाड़ी, बेलचा साम्रगी की नीलामी एक ही लॉट में की जाएगी। इच्छुक खरीददार नीलामी तिथि के एक दिन पूर्व कार्यालयीन समय में आकर सामग्रियों को देख सकेंगे।