आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए पंजीयन कैम्प का आयोजन 11 को

उत्तर बस्तर कांकेर, 10 मार्च 2025। भारत सरकार द्वारा एक करोड़ युवाओं के 500 शीर्ष कम्पनियों इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने के लिये एक व्यापक योजना पीएम इंटर्नशिप योजना शुरू की गई है, जिसमें आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के पंजीयन हेतु 11 तारीख को कैम्प का आयोजन किया जाएगा। महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था के प्राचार्य ने बताया कि उक्त कैम्प में 21 से 24 वर्ष के आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन हेतु दसवीं, बारहवीं एवं आईटीआई उत्तीर्ण की अंकसूची, जाति प्रमाण-पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, बैंक पासबुक की फोटोकापी, आधार कार्ड, राशन कार्ड की छायाप्रति एवं दो पासपोर्ट फोटो लाना अनिवार्य होगा। अधिक जानकारी के लिए महिला आईटीआई कार्यालय कांकेर से सम्पर्क किया जा सकता है।