दो पक्षों में मारपीट, काउंटर रिपोर्ट दर्ज

महासमुंद। पिथौरा में दो पक्षों में मारपीट हो गई। मामले में पुलिस ने काउंटर केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। मामला नगर के तहसील ऑफिस के पास का है। पुलिस ने बताया कि वार्ड 8 पिथौरा निवासी अंजय कुमार सिन्हा के साथ गोपाल पांडेय, विपिन पांडेय द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के संबध में अपराध दर्ज किया है। पुलिस को प्रार्थी ने बताया कि वह मतदान करने पिथौरा आया था। मतदान करने के बाद तहसील ऑफिस के पास चाय पीकर वह वार्ड 14 से गुजर रहा था, तभी गोपाल पांडेय ने रास्ता रोककर गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की , इसी दौरान उसका भाई विपिन पांडेय राॅड लहराते हुए आया और पीटने लगा। पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। वहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष की रिपोर्ट को लेकर बताया कि पिथौरा निवासी गोपाल पांडेय के साथ अंजय सिन्हा द्वारा गाली- गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट के मामले में अपराध दर्ज किया गया है। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि नगरीय निकाय चुनाव चल रहा था। शाम 4 बजे वह अन्य लोगों के साथ वार्ड 14 से एसडीएम आफिस मार्ग चौक के पास बैठा था, तभी वार्ड 8 निवासी अंजय सिन्हा वहां आया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए पीटने लगा। पुलिस ने रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना में लिया है।