वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा कल से
महासमुंद। पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर की वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा इसी माह सम्पन्न होगी। शांत्रीबाई कला वाणिज्य विज्ञान महाविद्यालय महासमुंद की प्राचार्य डॉ. सविता चन्द्राकर ने बताया कि महाविद्यालय में बीएससी द्वितीय वर्ष प्राणी शास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा 15 फरवरी, बीएससी तृतीय विषय-रसायन शास्त्र 18 फरवरी, बीए तृतीय विषय-भूगोल 19 फरवरी, बीएससी द्वितीय व तृतीय विषय-वनस्पति शास्त्र 20 फरवरी, बीएससी तृतीय विषय-प्राणी शास्त्र 22 फरवरी, बीएससी द्वितीय व तृतीय विषय-भौतिक शास्त्र 24 फरवरी को वार्षिक प्रायोगिक परीक्षा होगी। वहीं वनस्पतिशास्त्र की प्रायोगिक परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी, शेष सभी प्रायोगिक परीक्षा 10 बजे से आरंभ होगी। महाविद्यालय के समस्त नियमित/ अमहाविद्यालयीन/ भूतपूर्व परीक्षार्थियों निर्धारित तिथि को प्रायोगिक कापी व आवश्यक सामग्री के साथ उपस्थित होना होगा।