नन्हें चीतों की किलकारी से फिर गूंजा कूनो

सीएम यादव ने जताई ख़ुशी
श्योपुर 04 फरवरी 2025। देश के इकलौते चीता अभ्यारण्य कूनो में एक बार फिर ख़ुशी की लहर है। यहां एक मादा चीता वीरा ने दो शावकों को जन्म दिया है। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ख़ुशी जताते हुए मध्यप्रदेश की धरती पर चीता शावकों का स्वागत किया और प्रोजेक्ट से संबंधित सभी अधिकारियों, चिकित्सकों और फील्ड स्टॉफ को बधाई भी दी।