राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड अध्यक्ष ने शिवराज सिंह चौहान को लाभांश चेक भेंट किया

नई दिल्ली 04 फरवरी 2025। कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम राष्ट्रीय बीज निगम लिमिटेड (रा.बी.नि.) ने डीआईपीएएम दिशानिर्देशों के अनुपालन में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 35.30 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश घोषित करने की घोषणा की है, जो इसके निवल मूल्य का 5% है। अब तक का यह सर्वाधिक लाभांश वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करते हुए राष्ट्रीय कृषि विकास में योगदान देने के लिए रा.बी.नि. की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। कृषि भवन में आयोजित समारोह में रा.बी.नि. की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. मनिंदर कौर द्विवेदी ने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को लाभांश चेक प्रदान किया। इस अवसर पर सचिव देवेश चतुर्वेदी, अजीत कुमार साहू, संयुक्त सचिव (बीज) कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, भारत सरकार तथा रा.बी.नि. और कृषि मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।