कांकेर जिले के 31 मतदान केन्द्रों का किया गया स्थल परिवर्तन
उत्तर बस्तर कांकेर, 04 फरवरी 2025/ राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2025 के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण एवं माओवादी परिदृश्य के मद्देनजर विकासखण्ड अंतागढ़, कोयलीबेड़ा और दुर्गूकोंदल के कुल 31 मतदान केन्द्रों का स्थल परिवर्तन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतागढ़ विकाखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 19 उसेली, 20 पुसागांव, 101 गुमझीर, 102 गुमझीर को तुमसनार शिफ्ट किया गया है। इसी प्रकार 24 चिचगांव को बेलोण्डी, 107 चंगोड़ी, 108 चंगोड़ी को नांगरबेड़ा, 109 कोतकूड़ तथा 110 कोतकूड़ को बड़ेतेवड़ा, 91 मुल्ले, 92 मुल्ले, 93 आलनार, 94 आलनार, 76 मातला ब, 68 मातला ब को अर्रा, 83 करमरी, 84 करमरी, 111 गवाड़ी, 112 गवाड़ी को किसकोड़ो, 87 देवगांव और 88 देवगांव को बण्डापाल में शिफ्ट किया गया है। इसी तरह कोयलीबेड़ा विकासखण्ड के मतदान केन्द्र क्रमांक 183 आलपरस को पानीडोबीर, 176 रेंगावाही, 177 रेंगावाही को सिरपुर, 178 ताडवायली, 179 ताडवायली को मरबेड़ा, 130 माचपल्ली, 131 माचपल्ली, 190 स्वरूपनगर तथा 191 स्वरूपनगर को अचिनपुर और विकाखण्ड दुर्गूकोंदल के मतदान केन्द्र क्रमांक 44 पित्तेफुलचूर में स्थित मतदान केन्द्र को गुदूम में शिफ्ट किया गया है।