मां शारदा मंदिर में शिव परिवार, दक्षिणमुखी श्री हनुमान की प्राण-प्रतिष्ठा
महासमुंद। मां शारदा मंदिर परिसर में तीन दिवसीय कार्यक्रम हुआ। इसमें महादेव परिवार महामृत्युंजय की भव्य प्राण-प्रतिष्ठा की गई। साथ ही दक्षिणमुखी हनुमान की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की गई। काशी प्रयाग से पधारे विद्वान आचार्य पंडित श्रवण कुमार शास्त्री, रमाकांत त्रिपाठी सहित अन्य विद्वान पंडितों ने बसंत पंचमी पर महामृत्युंजय महादेव की स्थापना की। मंदिर परिसर में ही दक्षिणेश्वर हनुमान भी विराजमान हुए। अध्यक्ष नत्थू लाल साहू, कोषाध्यक्ष विजय चंद्राकर नरेश चंद्राकर श्रवेश साहू सहित अन्य भक्तों ने बढ़-चढ़कर सहयोग प्रदान किया। सवा लाख बातियों से महाआरती भी हुई। रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा के बाद भस्म आरती भी की गई।