निकाय चुनाव : भाजपा ने जारी किया घोषणा पत्र

रायपुर 3 फरवरी 2025। नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा ने सोमवार को घोषणा पत्र जारी कर दिया है। मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय, प्रदेश अध्‍यक्ष किरण सिंहदेव, डिप्‍टी सीएम अरुण साव, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सदस्‍य सुनील सोनी और महामंत्री संजय श्रीवास्‍तव ने प्रदेश मुख्‍यालय में इस घोषणा पत्र को जारी किया।