स्वीप : ‘खेलेगा कांकेर, मतदान करेगा कांकेर’ का आयोजन

कलेक्टर ने विजयी खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत
उत्तर बस्तर कांकेर, 03 फरवरी 2025/ मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप के तहत जिला स्तरीय स्वीप फुटबॉल प्रतियोगिता ‘खेलेगा कांकेर मतदान करेगा कांकेर’ का आयोजन किया गया, जिसमें जिले के 8 टीमों ने भाग लिया। समापन दिवस में नरहरपुर फुटबॉल क्लब और कांकेर फुटबॉल के मध्य फाइनल मैच खेला गया, जिसमें नरहरपुर फुटबॉल क्लब की टीम पेनल्टी शूटआउट में कांकेर फुटबॉल क्लब 3-5 से जीत हासिल की। इस अवसर पर कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा सभी विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। स्वीप के तहत खेल के आयोजन में सभी खिलाड़ियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई। जिला प्रशासन द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल और मोमेंटो ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ नगरवासीगण उपस्थित थे।