दुर्घटना में साइकिल सवार घायल
महासमुंद। बसना-पदमपुर मार्ग में बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने एक साइकिल सवार को बाइक चालक ने टक्कर मारकर घायल कर दिया। ग्राम बड़ेडाभा निवासी तुलसीदास (55) 29 जनवरी को साइकिल से गढ़फुलझर बाजार गया था। शाम करीब 7 बजे वापसी में बसना-पदमपुर मार्ग में बैंक आफ बड़ौदा के सामने ग्राम गढ़फुलझर के पास बाइक सुपर स्प्लेण्डर के चालक ने तुलसीराम को टक्कर मार दिया। जिससे उसके दोनों पैर, सिर में चोटें आई है। बसना पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ धारा 125(ए), 281 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।