नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ

महासमुंद। बम्हनी स्थित बम्हनेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में मां सावित्री देवी के नवनिर्मित मंदिर में तीन दिवसीय प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की शुरूआत जल कलश यात्रा से हुई। मंदिर प्रांगण में यज्ञ मंडप बनाया गया है और श्रद्धालुओं लिए अलग से मंडप है, जहां बैठकर यज्ञ अनुष्ठान कर सकते हैं। सुबह करीब 11 बजे जल कलश यात्रा बम्हनी के शीतला मंदिर के पास से शुरू हुई। जो गांव भ्रमण के बाद रामधुन व जय घोष के साथ मंडप में प्रवेश कर जल कलश स्थापित किया गया। कलश यात्रा के पूर्व पंडितों ने वरुण देव समेत सभी देवी-देवताओं की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। मंडप प्रवेश उपरांत वैदिक पूजन किया गया। जल कलश यात्रा के आगे-आगे शिखर कलश यात्रा व पताका चल रहा था। पश्चात महिलाएं सिर पर कलश
धारण की हुई थीं।
यज्ञाचार्य पं. पंकज तिवारी ने अपने पुरोहितों के साथ पंचांग पूजन, गणेश पूजन, विधि विधान से पूर्ण कराया। पंचवटी परिवार की कुलदेवी मां सावित्री देवी के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मुख्य यजमान अमिनेश अग्रवाल, उप यजमान राजेश अग्रवाल, सह यजमान अमिताभ अग्रवाल, ब्रजेश अग्रवाल, धर्मेश अग्रवाल हैं। जल कलश यात्रा के साथ सावित्री माता की मूर्ति का भी मंडप प्रवेश, अग्नि स्थापन, वेदी पूजन, जलाधिवास, अन्नाधिवास, मेवाधिवास, फलाधिवास, पुष्पाधिवास, आदि विधान देर शाम तक जारी रहा। आज शुक्रवार को वेदी पूजन, वास्तु शांति, शिखर कलश, ध्वजारोहण, रुद्राभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा होगा। शाम 7 बजे से मीना साहू का पंडवानी कार्यक्रम रखा गया है। इसी तरह दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक कार्यक्रम स्थल में नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन भी किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक व स्टाफ अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में चश्मा की भी जांच की जाएगी। जांच उपरांत मोतियाबिंद के ऑपरेशन योग्य मरीजों का रियायती दरों पर ऑपरेशन किया जाएगा।
जल कलश यात्रा में महिलाओं के अलावा प्रमुख रूप से डा. संतोष कुमार अग्रवाल, होरीलाल पांडेय, सुखीराम साहू, मासूम पांडेय, रामेश्वर पांडेय, खिलावन यादव, राकेश साहू, युगेश राजू साहू, कमलेश साहू, पुरुषोत्तम बल्लू साहू, भारत साहू, मंतराम यादव, सीट्टु वैष्णव आदि सेवा कार्यों में जुटे हैं ।