निर्दलीय उम्मीदवार के घर से अवैध शराब जब्त, भाई गिरफ्तार

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष चुनाव से पहले बड़ी कार्रवाई हुई है। आबकारी विभाग ने निर्दलीय प्रत्याशी बलराम कांड साहू के भाई के घर से महाराष्ट्र ब्रांड की अवैध शराब बरामद की है। गुरुवार शुक्रवार की रात को मुखबिर की सूचना पर आबकारी विभाग ने वार्ड नंबर 11, रामसागर पारा में छापेमारी की। तलाशी के दौरान बसंत साहू के बड़े में रखे पारा से 197 क्वार्टर (17.7 बल्ब लीटर) महाराष्ट्र का देसी संतरा शराब बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 6, 895 रुपये है।
छापेमारी के दौरान बलराम कांत और उनके भाई ने आबकारी अधिकारियों से बहस की और समर्थकों को जुटाने का प्रयास किया। स्थिति को देखते हुए तुमगांव पुलिस को ही बुलाना पड़ा। आरोपी बसंत साहू को आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) के, 34 (2), 59 (क) और 36 के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज गया है।