नगर पंचायत पटना में नामांकन प्रक्रिया शुरू, पहले दिन 8 ने लिए फार्म

कोरिया 22 जनवरी 2025। जिले की एकमात्र नगर पंचायत पटना में नगरीय निकाय चुनाव के लिए बुधवार से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो गई। पहले दिन अध्यक्ष पद और पार्षद पद के लिए कुल 8 नामांकन फार्म जारी किए गए। नगर पंचायत पटना के रिटर्निंग ऑफिसर एवं डिप्टी कलेक्टर उमेश पटेल ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित हो रही है। पहले दिन अध्यक्ष पद के लिए 1 और पार्षद पद के लिए 7 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अभ्यर्थी 28 जनवरी 2025 तक नामांकन पत्र प्राप्त और जमा कर सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया का यह चरण चुनावी माहौल को और सक्रिय बना रहा है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अधिक संख्या में उम्मीदवार नामांकन करेंगे।