जिले के नगरीय निकाय निर्वाचन के लिए अधिसूचना प्रकाशित, 22 से 28 तक नामांकन, 11 फरवरी को मतदान, 15 को गिनती
रायगढ़, 22 जनवरी 2025। जिले के सभी नगरीय निकायों में निर्वाचन की अधिसूचना का प्रकाशन कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कार्तिकेया गोयल द्वारा 22 को कर दिया गया है। नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। जो 28 तक चलेगी। शासकीय अवकाश के दिनों में नाम निर्देशन की प्रक्रिया नहीं होगी। अधिसूचना में नगरीय निकाय वार निर्वाचन के संचालन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति, नाम निर्देशन करने, नाम निर्देशन की संवीक्षा, अभ्यर्थिता वापस लेने के संबंध में स्थान, तारीख और समय, मतदान की तारीख और समय तथा नगरीय निकायवार मतगणना स्थल, तारीख और समय की जानकारी प्रकाशित की गई है।
अधिसूचना के तहत रायगढ़ नगर पालिक निगम के लिए रिटर्निंग ऑफिसर रवि राही, अपर कलेक्टर को नियुक्त किया गया है। नगर निगम अंतर्गत महापौर के नाम निर्देशन हेतु न्यायालय कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 2, इसी प्रकार पार्षद हेतु वार्ड क्रमांक 1 से 12 तक के लिए कक्ष क्रमांक 30, वार्ड क्रमांक 13 से 24 के लिए कक्ष का क्रमांक 37, वार्ड क्रमांक 25 से 36 के लिए कक्ष क्रमांक 14 तथा वार्ड क्रमांक 37 से 48 के लिए कक्ष क्रमांक 16 को नाम निर्देशन कक्ष बनाया गया है। नाम निर्देशन प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से न्यायालय कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 02 में होगी। 31 जनवरी 2025 को अपराह्न 3 बजे तक न्यायालय कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 02 में अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। 11 फरवरी 2025 को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 15 फरवरी 2025 को केआईटी, गढ़उमरिया में प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।
नगर पालिका खरसिया के लिए एसडीएम डॉ.प्रियंका वर्मा को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पालिका के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, खरसिया में 22 से 28 तक प्रात:10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, खरसिया में होगी। 31 को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष में अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। 11 फरवरी को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 15 को शासकीय महात्मा गांधी महाविद्यालय खरसिया में प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी। नगर पंचायत घरघोड़ा के लिए एसडीएम रमेश कुमार मोर को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत घरघोड़ा के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, घरघोड़ा में 22 से 28 तक तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 को कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, घरघोड़ा में होगी। 31 को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, घरघोड़ा में अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ के लिए एसडीएम श्री धनराज मरकाम को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत धरमजयगढ़ के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष, धरमजयगढ़ में 22 से 28 तक प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 जनवरी को प्रात: 10.30 बजे से कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष, धरमजयगढ़ में होगी। 31 जनवरी को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय अनुविभागीय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष, धरमजयगढ़ में अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी।
नगर पंचायत लैलूंगा के लिए एसडीएम सुश्री अक्षा गुप्ता को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत लैलूंगा के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष, लैलूंगा में 22 से 28 तक तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 को होगी। 31 तक नाम वापसी होगी। 11 फरवरी को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 15 फरवरी को संत रामेश्वर गहिरा गुरु महाविद्यालय, लैलूंगा में प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।
नगर पंचायत पुसौर के लिए तहसीलदार नेहा उपाध्याय को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत पुसौर के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन कार्यालय नगर पंचायत पुसौर (रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष) में 22 से 28 तक प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 को प्रात: 10.30 बजे से कार्यालय नगर पंचायत पुसौर (रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष) में होगी। 31 को अपराह्न 3 बजे तक कार्यालय नगर पंचायत पुसौर (रिटर्निंग ऑफिसर कक्ष) में अभ्यर्थिता वापस ली जा सकेगी। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के लिए अतिरिक्त तहसीलदार हितेश साहू को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया गया है। नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के अध्यक्ष और पार्षदों के लिए नाम निर्देशन सभाकक्ष, नगर पंचायत कार्यालय भवन, किरोड़ीमल नगर में 22 से 28 तक प्रात: 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक प्राप्त किए जाएंगे। नाम निर्देशन की संवीक्षा 29 को होगी। 31 को नाम वापसी। 11 फरवरी को प्रात: 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। वहीं 15 फरवरी को स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल, किरोड़ीमल नगर में प्रात: 9 बजे से मतगणना शुरू होगी।