जिला स्तरीय युवा उत्सव 3 को
कोंडागांव, 01 जनवरी 2025/ खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा जिला स्तरीय युवा उत्सव का आयोजन 03 जनवरी 2025 को प्रातः 10.00 बजे से बडेकनेरा रोड स्थित ऑडिटोरियम कोण्डागांव में किया जाएगा। जिला युवा उत्सव में सामूहिक लोकनृत्य, सामूहिक लोकगीत, व्यक्तिगत लोकनृत्य, व्यक्तिगत लोकगीत, कहानी लेखन, चित्रकला, तात्कालिक भाषण, कविता पाठ विधा का आयोजन होगा, इसके अलावा हस्तशिल्प एवं हथकरघा तथा कृषि उत्पाद का भी प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें भाग लेने वाले कलाकारों, विकासखण्ड स्तरीय आयोजन के विजेता कलाकार होंगे। जिला स्तरीय आयोजन के विजेताओं को राज्य स्तरीय राष्ट्रीय युवा उत्सव जिसका आयोजन 12 जनवरी को प्रतिवर्ष होता है, में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।