कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक

कोंडागांव, 01 जनवरी 2025/ कलेक्टर कुणाल दुदावत की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक जिला कार्यालय में संपन्न हुई। कलेक्टर ने बैठक में कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं सेे माताओं एवं बच्चों का सभी आवश्यक जांच समय पर पूर्ण करें, जिससे मातृत्व सुरक्षित हो सके। कलेक्टर ने निक्षय निरामय अभियान के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर सभी स्क्रीनिंग पूर्ण करें। जिले में पूर्ण इम्यूनाइजेशन कार्य में प्रगति लाने, एनआरसी में कुपोषित बच्चों की भर्ती एवं पूर्ण पोषक आहार देने हेतु निर्देशित किया। जननी सुरक्षा योजना के तहत प्रसव पश्चात् माताओं को मिलने वाली सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कलेक्टर ने जिले के सभी छात्रावासों को मलेरिया मुक्त बनाने के लिए भी आवश्यक जांच एवं उपाय करने के निर्देश दिए। साथ ही छात्रावासों में हर महीने एक दिवसीय स्वास्थ्य जांच हेतु नर्स की डयूटी लगाने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने टीबीमुक्त भारत अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारी निक्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों के इलाज में सहायता करें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई ने भी शैक्षणिक संस्थानों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों के 100 गज के भीतर तंबाकू विक्रय पर रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए। आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को जल्द से जल्द प्राप्त करने शिविर लगाने एवं घर-घर जाकर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधी केन्द्र खोलने के लिए भी निर्देशित किया गया।
कायाकल्प के लिए किया गया पुरस्कृत
कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग कोण्डागांव ने स्वचछता के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पुरस्कार प्राप्त किए हैं। इसके अंतर्गत जिला अस्पताल कोण्डागांव को द्वितीय, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बम्हनी एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र मड़ानार को प्रथम, बींजोली को द्वितीय, देवखरगांव को तृतीय पुरस्कार मिला है। इसके साथ ही सांत्वना पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है। बैठक में इसके साथ ही एनक्यूएएस कार्यक्रम की समीक्षा की गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.के. सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक भावना महलवार तथा सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, बीपीएम, सिविल सर्जन डॉ. आर.सी. ठाकुर एवं अन्य चिकित्सकगण उपस्थित थे।