मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, कार्यक्रम 3 को मरवाही में

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 जनवरी 2025। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे से आयुष कॉलेज मैदान, लोहारी (मरवाही) में आयोजित किया गया है। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े और जिले के प्रभारी सह स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल विवाह समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह की अध्यक्षता मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रणव कुमार मरपची करेंगे।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत, विधायक अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत के अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान एवं उपाध्यक्ष श्रीमती हेमकुंवर अजित श्याम, अध्यक्ष नगर पंचायत किशन सिंह ठाकुर, जनपद अध्यक्ष प्रताप सिंह मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा राकेश जालान, जनपद अध्यक्ष पेण्ड्रा श्रीमती आशा बबलू मरावी, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गौरेला श्रीमती गंगोत्री राठौर एवं जनपद अध्यक्ष गौरेला सुश्री ममता पैकरा शामिल होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है।