दिव्यांग छोटी बाई को कलेक्टर ने प्रदान किया व्हील चेयर

गौरेला पेंड्रा मरवाही, 01 जनवरी 2025। मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत नाका की 16 वर्षीय दिव्यांग छोटी बाई को कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बुधवार को कलेक्ट्रेट में समाज कल्याण विभाग की दिव्यांग सहायक उपकरण योजना के तहत व्हील चेयर प्रदान किया। छोटी बाई मानसिक एवं शारीरिक रूप से दिव्यांग है। दिव्यांगता की वजह से उन्हें चलने-फिरने में दिक्कत हो रही थी। इसकी जानकारी कलेक्टर को मिलने पर उन्होंने तत्काल संज्ञान में लेते हुए त्वरित कार्रवाई के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। फलस्वरूप प्रभारी उप संचालक समाज कल्याण सुश्री ऋचा चन्द्राकर ने छोटी बाई को जिला अस्पताल के मेडिकल बोर्ड में उपस्थित कराया। मेडिकल बोर्ड द्वारा छोटी बाई का शत प्रतिशत दिव्यांगता प्रमाण प्रत्र बनाया गया। इस आधार पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांग पेंशन स्वीकृति के लिए जनपद पंचायत मरवाही को निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्हें व्हील चेयर प्रदान किया गया।