ईवीएम कमिशनिंग 3O से, अधिकारी-कर्मचारियों की लगी ड्यूटी

बेमेतरा। भारत निर्वाचन आयोग की समय सारणी के अनुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के अंतर्गत संसदीय क्षेत्र 07- दुर्ग का आगामी 7 मई को मतदान होगा। इस लोकसभा सीट में बेमेतरा जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र 68 साजा,69 बेमेतरा व 70 नवागढ़ शामिल है। संसदीय निर्वाचन क्षेत्र क्र. 07 दुर्ग अन्तर्गत ज़िले की तीनों की विधानसभा क्षेत्र के लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में उपयोग होने वाले मतदान युनिट (बीयू), नियंत्रण युनिट (सीयू) एवं वीवीपैट मशीनों के कमीशनिंग कार्य 30 अप्रैल 2O24 को प्रातः 9 बजे से ज़िला मुख्यालय स्थित मंडी परिसर स्थित कक्ष में होगा। कमीशनिंग के लिए प्रशिक्षित अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। सम्पूर्ण कमीशनिंग प्रक्रिया सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में किया जाएगा।