अहाता अनुज्ञप्तिधारियों का चयन 10 मई को

बालोद। वर्ष 2024-25 के लिए देशी, विदेशी मदिरा की फुटकर दुकानों के अनुज्ञप्त परिसर से संलग्न अहातों हेतु अनुज्ञप्तियों की निविदा ऑनलाईन माध्यम से किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि लोकसभा आम निर्वाचन का कार्य 07 मई 2024 तक प्रक्रियाधीन होने के कारण बालोद जिले के निविदाकारों का चयन 10 मई 2024 को सुबह 11 बजे से जिला पंचायत बालोद के सभाकक्ष में किया जाएगा। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि पूर्व में इसकी तिथि 26 अपै्रल एवं 29 अपै्रल को निर्धारित की गई थी। जिसे लोकसभा आम निर्वाचन के कार्यों के मद्देनजर 10 मई को निर्धारित की गई है।