स्वीप आइकॉन डॉ. उषा खरे के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन
भोपाल। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहांगीराबाद में संकुल स्तर की मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक सम्मिलित हुए।
रैली का नेतृत्व राष्ट्रपति पुरुस्कृत, कौन बनेगा करोड़पति कर्मवीर अवार्डी डॉ. उषा खरे (स्वीप आइकॉन), पद्मश्री दुर्गा बाई, स्वीप आइकॉन नित्या जैन, स्वीप आइकॉन मुस्कान अहिरवार के अतिरिक्त सत्य साईं कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. प्रतिभा सिंह एवं प्राचार्य डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, counsels कॉटेज वेलफेयर सोसायटी संस्था के डायरेक्टर अक्षय खरे एवं उनकी टीम तथा कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहें।
कार्यक्रम में सम्मिलित विद्यार्थियों के जागरूकता के लिए श्री घनश्याम भट्ट एवं उनकी टीम द्वारा कठपुतली का प्रदर्शन, डीजे द्वारा मतदान जागरूकता गीतों का प्रदर्शन तथा विद्यार्थियों द्वारा शपथ एवं नारे लगाकर कार्यक्रम को सफल बनाया गया। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम की विशाल रैली में सी.एम. राईज बरखेड़ी स्कूल के साथ – साथ संकुल अंतर्गत समस्त शासकीय एवं अशासकीय शालाओं के विद्यार्थी एवं शिक्षक स्टाफ को रवि ठाकुर ने अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की शपथ दिलाई। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से विकास मिश्रा ने सभी का आभार व्यक्त किया । 7 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता जागरूकता रैली, भोपाल शहर के मध्य क्षेत्र के जहांगीराबाद स्थित शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्या. शब्बन चौराहा जहांगीराबाद, भोपाल से प्रारंभ होकर जिंसी चौराहा, चिकलोद रोड, जहांगीराबाद मुख्य मार्केट (मेन मार्केट) होते हुए पुनः शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्या. शब्बन चौराहा जहांगीराबाद, भोपाल पर समापन हुआ।
