युवक के साथ गाली-गलौज व मारपीट
महासमुंद 08 दिसम्बर 2024। जिले के सरायपाली ब्लॉक बलौदा थाना अंतर्गत ग्राम कुसमीसरार में हाथ में पहने लोहे के कड़े से युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी अनुसार कुसमीसरार निवासी अंकित साहू, कमलेश भोई एवं गौरीशंकर भोई 7 दिसम्बर को रात लगभग 8 बजे डुबरी तालाब के पास शौच के लिये गये थे। उसी समय ग्राम के ही सोमनाथ ऊर्फ लालू पिता नुराधन आया और अंकित को देखकर गाली गलौज करने लगा। उसे गाली देने से मना करने पर तुम कौन होते हो मना करने वाले कहकर गाली गलौज कर अपने हाथ में पहने लोहे के कड़ा से अंकित के दाहिने आँख के पास मारा, जिससे उसे चोट लगी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 115(2), 296 बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है।