ट्राई ने दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन

नई दिल्ली 13 नवंबर 2024। दक्षिण एशियाई दूरसंचार विनियामक परिषद (एसएटीआरसी-25) की 25वीं बैठक 11 से 13 नवंबर, 2024 तक नई दिल्ली में आयोजित की गई, जिसमें पूरे दक्षिण एशिया के विनियामक, उद्योगपति और विशेषज्ञ शामिल हुए। एशिया-प्रशांत दूरसंचार समुदाय (एपीटी) के सहयोग से भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (टीआरएआई) द्वारा आयोजित इस वर्ष की बैठक हितधारकों को अंतर्दृष्टि साझा करने, विनियमन संबंधी चुनौतियों को संबोधित करने और एक अधिक समावेशी डिजिटल इकोसिस्टम की दिशा में मार्ग प्रशस्त करने के लिए एक मंच पर साथ लेकर आयी। तीन दिनों तक चले एसएटीआरसी -25 के कार्यक्रम में मुख्य रूप से चर्चाएँ “विकास और समावेशिता के लिए दूरसंचार और आईसीटी विकास में तेजी लाने” के विषय पर केंद्रित थीं, जो क्षेत्र में आर्थिक और सामाजिक समृद्धि के लिए डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देती हैं।
इस बैठक का उद्घाटन संचार मंत्री ज्योतिरादित्य एम. सिंधिया द्वारा 11 नवंबर, 2024 को संचार मंत्रालय में राज्य मंत्री डॉ. पेम्मासानी चंद्र शेखर और ग्रामीण विकास मंत्रालय में राज्य मंत्री की उपस्थिति में किया गया। एशिया-प्रशांत टेलीकम्युनिटी (एपीटी) के महासचिव मसानोरी कोंडो बैठक में तीनों दिन मौजूद रहे। एसएटीआरसी -25 ने भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल कुमार लाहोटी को एसएटीआरसी का अध्यक्ष चुना।
एसएटीआरसी एशिया-प्रशांत टेलीकम्युनिटी (एपीटी) के तहत एक पहल है, जो दक्षिण एशिया के दूरसंचार क्षेत्र में क्षेत्रीय सहयोग और सामंजस्यपूर्ण विनियमन संबंधी प्रथाओं को बढ़ावा देती है। अफ़गानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, ईरान, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका सहित सदस्यों के साथ, एसएटीआरसी क्षेत्र में डिजिटल विभाजन को पाटने के लिए विनियमन संबंधी नवाचार, नीति संरेखण और सहकारी प्रयासों का समर्थन करके डिजिटल रूप से एक समावेशी समाज बनाने के लिए समर्पित है।