दो ट्रक भिड़े, एक चालक की हालत गंभीर
कोंडागांव 11 नवंबर 2024। एनएच-30 पर सिंगनपुर के पास सड़क हादसा हो गया। ट्रकों के बीच टक्कर हो गई। ट्रकों के सामने के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम फंसे ड्राईवर को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार, ट्रक जगदलपुर से रायपुर की ओर जा रहा था। विपरित दिशा से आर रहा ट्रक से उसकी भिड़त हो गई। एक ट्रक का ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे केशकाल के अस्पताल में दाखिल कराया गया था, जहां से उसे कांकेर रिफर कर दिया गया। दूसरे ट्रक का चालक सुरक्षित बताया जा रहा है।