हत्या के आरोपी ने पुलिस पर तान दिया कट्टा
रायपुर 11 नवंबर 2024। राजधानी के टिकरापारा इलाके में पुलिस टीम और बदमाश के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश ने पुलिस टीम पर फायरिंग करने की कोशिश की। पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, रविवार देर रात बदमाश राजा बैझाड़ ने पुलिस पर फायरिंग करने की कोशिश की। इसके बाद टीम ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। घटना में पुलिसकर्मी घायल हो गया है। आरोपी के पास से कट्टा और चाकू बरामद किया गया है।