शराब पीकर घूमने का फोटो वायरल होने के बाद सचिव निलंबित

महासमुंद 9 नवंबर 2024। पंचायत सचिव के शराब पीने फोटो वायरल होने और नशे में कार्यालयीन समय में घूमते पाए जाने पर जिला पंचायत के सीईओ एस आलोक द्वारा जनपद पंचायत सरायपाली से मिले प्रतिवेदिन के आधार पर ग्राम पंचायत कोटद्वारी के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
आठ तारीख को सचिव वृन्दावन बांक कार्यालयीन समय में अनुपस्थित था। वृन्दावन का शराब पीकर घूमने का फोटो वायरल हुआ था। वृन्दावन बांक को उक्त कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में बांक ग्राम पंचायत सचिव का मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत महासमुंद निर्धारित किया जाता है।